Home मध्यप्रदेश 40 big and small tazias are being made for Moharram | मोहर्रम...

40 big and small tazias are being made for Moharram | मोहर्रम के लिए बन रहे छोटे-बड़े 40 ताजिए: आज निकलेंगे मन्नती शेर, रात में निकलेगी सवारियां – Barwani News

34
0

[ad_1]

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में इस्लामी नए वर्ष के पहले माह मोहर्रम की पहली तारीख से ताजियों का निर्माण जारी है। शहर में छोटे-बड़े करीब 40 ताजियों का निर्माण भी जारी है।

.

शहर के विभिन्न स्थानों पर युवा-बच्चे व समाजजन दिन व रात्रि के समय ताजियों के निर्माण में व्यस्त नजर आ रहे है। 17 जुलाई को ताजियों को अलग-अलग स्थानों पर रात्रि में जियारत के लिए रखा जाएगा।

वहीं मोहर्रम की सातवीं तारीख यानी आज रविवार को युवा-बच्चे ताशे की धुन के साथ शेर का स्वांग रचकर ताजिया स्थलों पर लोबान पेश करने पहुंच रहे है । वहीं रात्रि में बाबाओं की सवारियां निकलेगी।

उधर मोहर्रम के छटे दिन छटी शरीफ मनाई गई। इस मौके पर अजमेर के हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) की न्याज बनाकर फातेहा ख्वानी हुई। इसके बाद घर-घर न्याज वितरित की गई। साथ ही अमन-चैन की दुआएं की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here