Home मध्यप्रदेश The body of the innocent child was found near the Ghat after...

The body of the innocent child was found near the Ghat after 24 hours | 24 घंटे बाद घाट के पास मिला मासूम का शव: पूरी रात किनारे पर बैठे रहे लोग; एक दिन पहले दबोच कर नदी में ले गया था मगरमच्छ – Damoh News

33
0

[ad_1]

दमोह के हटरी गांव में शनिवार सुबह मगरमच्छ जिस मासूम को दबोच कर नदी में ले गया था उसका शव रविवार सुबह घाट के पास ही मिल गया है। गांव के लोगों ने पूरी रात नदी किनारे ही गुजारी। उन्हें उम्मीद थी कि हो सकता है रात में मासूम का शव मगरमच्छ छोड़ दे और वह उन

.

शनिवार पूरे दिन दमोह, सागर एसडीआरएफ की टीम में मासूम के शव को खोजती रही, लेकिन उन्हें शव नहीं मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने गुस्से में आकर जाम भी लगाया। बाद में अधिकारियों की समझाइश पर लोग मान भी गए। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया, लेकिन गांव के ज्यादातर लोग इस घाट किनारे पूरी रात बैठे रहे।

बच्चे का शव नहीं मिलने तक ग्रामीण नदी किनारे बैठे रहे।

बच्चे का शव नहीं मिलने तक ग्रामीण नदी किनारे बैठे रहे।

रविवार सुबह करीब 7:30 बजे एसडीआरएफ की टीम और गांव के एक व्यक्ति मनोज शर्मा ने जैसे ही खोजबीन शुरू की तो उन्हें घाट से कुछ ही दूरी पर झाड़ियां में मासूम का शव मिल गया। हैरानी की बात ये है कि मासूम का शव पूरी तरह सुरक्षित है, इससे ये तो साफ है कि मगरमच्छ ने मासूम को निगला नहीं, केवल उसे पानी में दबोच कर ले गया जिससे मासूम की मौत हुई।

नदी किनारे बैठे एक बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह भी मगरमच्छ ने हमला किया था।

नदी किनारे बैठे एक बुजुर्ग लक्ष्मण सिंह भी मगरमच्छ ने हमला किया था।

रेस्क्यू में सहयोग करने वाले मनोज शर्मा ने बताया कि मासूम का शव झाड़ियों में फंसा मिला है। मैं भी रेस्क्यू टीम के साथ में था। गांव के एक बुजुर्ग पर भी मगरमच्छ ने हमला किया है। मगरमच्छ का वीडियो बनाया है जिसमें वह करीब 10 से 12 फीट लंबा दिखाई दे रहा है। तीन-चार मगरमच्छ, तो देख चुके हैं और कितने मगरमच्छ हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है। मासूम का शव मिलने के बाद गांव के लोग गमगीन हो गए। शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मगरमच्छ ने बच्चे को दबोचा, गहरे पानी में ले गया: दमोह में नदी किनारे नहा रहा था 8 साल का मासूम

दमोह में नदी किनारे नहा रहे 8 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने दबोच लिया। उसे गहरे पानी में ले गया। घटना शनिवार सुबह 9 बजे हटरी गांव में व्यारमा नदी की है। नदी किनारे मौजूद लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने दिनभर रेस्क्यू किया।

ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ घाट के बिल्कुल नजदीक झाड़ी में छिपा बैठा था। कृष्णा सिंह (8) जैसे ही घाट पर नहाने के लिए उतरा, मगरमच्छ ने झपट्टा मार दिया। बच्चे को जबड़े में दबोचकर पानी में ले गया। करीब पांच मिनट बाद 50 मीटर दूर गहरे नदी में दिखाई दिया। इसके बाद नहीं दिखा। कृष्णा अपने पिता अर्जुन लोधी के साथ नहाने गया था। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here