Home मध्यप्रदेश Young man injured in land dispute dies | जमीनी विवाद में घायल...

Young man injured in land dispute dies | जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत: इलाज के दौरान उदयपुर में तोड़ा दम, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार – Neemuch News

40
0

[ad_1]

नीमच के कचोली गांव में 9 जुलाई की रात में दो पक्षों में जमीन विवाद में खुनी संघर्ष हुआ था। इस मारपीट मे एक पक्ष का 22 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गया था। जिसने शनिवार शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

.

जानकारी के मुताबिक मारपीट में गोपाल के सिर में गंभीर चोट आई थीं। पहले उसे गम्भीर अवस्था में नीमच जिला अस्पताल ले जाया गया था। मगर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद राजस्थान के उदयपुर रेफर कर दिया था, जहां शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक गोपाल के शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां परिजनों की मौजूदगी शो का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।

वहीं मारपीट करने वालो पर जीरन पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351 (3), 109.3(5) B.N.S. कर तहत चारों आरोपी को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। जहां सभी आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।

जीरन थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन ने बताया कि चार दिन पहले 9-10 जुलाई की रात में ग्राम कचोली का मारपीट का मामला सामने आया था। घायल की पत्नी की शिकायत पर मारपीट करने वालो पर कार्यवाही की गई थी। आज आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी

(1) सुनिल पिता लालुराम मेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कचोली थाना जीरन जिला नीमच

(2) नरेन्द्र पिता लालुराम मेघवाल उम्र 20 वर्ष निवासी कचोली थाना जीरन

3) प्रहलाद पिता बाबुलाल मेघवाल उम्र १५ वर्ष निवासी हासपूर थाना मनासा जिला नीमच

4) नारुलाल पिला सवा जी मेघवाल उम्र. 70 वर्ष निवासी कचोली थाना जीरन जिला नीमच

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here