Many companies came forward to invest in Indore | इंदौर में निवेश के आगे आई कई कंपनियां: मुंबई में इंटरेक्टिव सेशन; गोदरेज, वेलस्पन सहित देश-विदेश के कई बड़े ग्रुपों ने रखे प्रस्ताव – Indore News

देश के कई बड़े इण्डस्ट्रीज ग्रुप मप्र में खासकर इंदौर में निवेश के इच्छुक हैं। उन्होंने विश्वास है कि इंदौर में निवेश करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। गोदरेज, वेलस्पन सहित कुछ ग्रपों ने इंदौर में निवेश के लिए प्रस्ताव रखे हैं।
.
दरअसल मुंबई में इंटरेक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 35 से अधिक उद्योगपतियों के साथ मप्र में निवेश को लेकर राउंड टेबल और वन टू वन चर्चा की। सेशन में 200 से अधिक उद्योगपतियों, काउंसल जनरल, ट्रेड एसोसिएशन और फिल्म इंडस्ट्री के विभिन्न प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुंबई में सरकार को मिले निवेश के ये प्रस्ताव
– गोदरेज ग्रुप की इंदौर में अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना प्रस्तावित है
– योट्टा द्वारा 100 करोड़ का निवेश इंदौर में प्रस्तावित किया गया है।
– ऐसे ही एलटीआई माइंड ट्री और कॉन्गजिझेंट द्वारा इंदौर में नए डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की जा रही है। – कनाडा से आए इन्वेस्टर “एकाग्रता” समूह की लंबटन कंपनी ने 130 मिलियन डॉलर के निवेश के लिए प्रस्ताव रखे। – वेलस्पन समूह के बीके गोयनका ने इंदौर में प्लास्टिक, टेक, पाइप, इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित 8 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की घोषणा की। इससे 3000 प्रत्यक्ष और 10,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। -रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी की ओर से डिफेंस और ऊर्जा के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया गया है।
Source link