[ad_1]

टीकमगढ़ जिले के स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। शनिवार को एसपी रोहित काशवानी के साथ यातायात प्रभारी ने नगर के नीजी स्कूल में बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को तीन नवीन आपराधिक
.
यातायात प्रभारी कैलाश पटेल ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज एसपी रोहित काशवानी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, तीन नवीन कानून और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। एसपी ने बच्चों से संवाद स्थापित कर 1 जुलाई से लागू किए गए तीन नवीन आपराधिक अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना के तहत अच्छा व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान साइबर सेल प्रभारी मयंक नगाइच ने साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और यातायात सुरक्षा से संबंधित पंपलेट भी बांटे गए। कार्यक्रम में स्कूल के करीब 415 छात्र छात्राएं, शिक्षक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



