Home मध्यप्रदेश Licenses of 7 shops suspended | 7 दुकानों के लायसेंस निलंबित: आमानक...

Licenses of 7 shops suspended | 7 दुकानों के लायसेंस निलंबित: आमानक बीज विक्रय करने पर हुई कार्रवाई – Seoni News

35
0

[ad_1]

जिले के कुछ कृषि केंद्रों में नियमों को ताक में रखकर दुकानें संचालित की जा रही हैं। जिनकी शिकायत मिलने के बाद कृषि विभाग मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहा है।

.

उपसंचालक कृषि मोरीश नाथ ने शनिवार दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि नियम के अनुरूप दुकान संचालित न करने पर 7 बीज भंडार दुकानों पर कार्रवाई की गई है।

जिन कृषि केंद्रों पर कार्रवाई की गई उनमें हिन्द कृषि सेवा केन्द्र केवलारी, आशीष कृषि केन्द्र मोंहगांव सडक, केशव कृषि सेवा केन्द्र उगली, वेद आर्गेनिक फर्टिलाइजर गोपालगंज, अम्बे ट्रेडर्स कान्हींवाडा, आराध्य ट्रेडर्स धनौंरा और पारस ट्रेडर्स कान्हींवाडा के नाम शामिल हैं।

यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कंध पंजी, बिल फाइल, बिल बुक में संधारण न किए जाने और दर प्रदर्शित करने वाला बोर्ड नहीं पाए जाने के कारण बीज नियंत्रण आदेश 1983 की धारा 11 एवं 15 में निहित प्रावधान के अनुसार सभी संबंधित संस्थानों के अनुज्ञप्ति पत्र निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here