[ad_1]

मंदसौर जिले में मानसून रुठ गया है। 5.23 इंच बारिश दर्ज की गई है यह पिछले वर्ष के मुकाबले 4 इंच कम है। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के लिए देवी देवताओं को मनाने का दौर शुरू हो गया है।
.
जिले धूप छांव वाला मौसम बना हुआ है लेकिन बारिश के आसार नहीं है। जिले में अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम जानकारों का कहना है कि प्रदेश से निकल रही टर्फ लाइन दूर हो गई है। वहीं सक्रिय सिस्टम भी कमजोर हो गया है।
हालांकि उत्तरी गुजरात मे सक्रिय सिस्टम के चलते प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के बारिश हो रही है।आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पूरे प्रदेश में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। बिजली गिरने के आसार ज्यादा है।
मानसून ट्रफ लाइन काफी ऊपर चली गई है। उत्तरी गुजरात में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। यही सिस्टम बारिश करा रहा है। पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को बारिश हुई। शनिवार को कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, धूप-छांव की स्थिति भी रहेगी।
[ad_2]
Source link



