Today is the day of discount in property and water tax | प्रॉपर्टी, जल कर में आज छूट का दिन: लोक अदालत की तर्ज पर भोपाल की 172 जगहों पर कैम्प; शाम तक जमा कर सकेंगे टैक्स – Bhopal News

नेशनल लोक अदालत की तर्ज पर आज, शनिवार को भोपाल के 172 स्थानों पर कैम्प लगाए जा रहे हैं। इनमें प्रॉपर्टी और जल कर के सरचार्ज (अधिभार) में छूट दी जाएगी। जोन, वार्ड ऑफिसों में शाम तक लोग अपना बकाया टैक्स जमा करवा सकेंगे।
.
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने 13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत की तर्ज पर संपत्ति, जल कर एवं उपभोक्ता प्रभार के मदों में अधिभार में छूट प्रदान दी है। इसके चलते भोपाल में भी कैम्प लगाकर बकाया राशि वसूली जाएगी।
यहां लगेंगे कैम्प
सभी 21 जोन और 85 वार्ड ऑफिसों में यह कैम्प लगेंगे। इसके अलावा 66 अन्य जगहों पर भी कैम्प लगाए गए हैं। निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने सभी जोन और वार्ड प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा वसूली करने को कहा है। इसके लिए डोर-टू-डोर और सफाई वाहनों के जरिए भी लोगों को जानकारी दी जा रही है।
Source link