Home मध्यप्रदेश Damoh News Due To Heavy Rain Of One Hour, Damoh’s Textile Market...

Damoh News Due To Heavy Rain Of One Hour, Damoh’s Textile Market Was Filled With Water – Damoh News

15
0

[ad_1]

Damoh News Due to heavy rain of one hour, Damoh's textile market was filled with water

कपड़ा बाजार में भरा पानी

विस्तार


दमोह जिले में शुक्रवार दोपहर जोरदार बारिश से चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। इससे लोगों को गर्मी राहत मिली। वहीं शहर में एक घंटे की जोरदार बारिश से बजाजी लाइन के कपड़ा बाजार में पानी में भर गया और वह डूबा हुआ दिखाई देने लगा। यहां पानी निकासी न होने के कारण इतना अधिक पानी भरा कि दुकान से महज एक फीट नीचे पानी था। गनीमत रही कि बारिश थम गई नहीं तो दुकानों के अंदर पानी भर जाता और बाहर निकालने की गुंजाइश नहीं थी।

दो दिन लगातार हुई बारिश के चलते अभी तक 281 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। शुक्रवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश से शहर के अंदर कई जगह जल भराव के हालात देखे गए। इससे शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव देखा गया और लोग परेशान होते रहे। वहीं बर्तन बाजार से लेकर कपड़ों के बाजार बजाज़ी लाइन में चारों ओर पानी भर गया। हालत यह थी कि बाइक के पहिए डूबे दिखाई दे रहे थे। वहीं सड़कों में करीब दो फीट पानी बह रहा था। उमस के बाद जिस प्रकार से तेज बारिश हुई है उससे लोगों को काफी राहत मिली है। क्योंकि सुबह से काफी तेज धूप निकली थी। इससे उमस और गर्मी थी। गुरुवार की शाम भले ही तीन घंटे की बारिश के बाद रात में ठंडक आ गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह से गर्मी थी।

अभी भी दमोह जिले में अन्य जिलों की अपेक्षा काफी कम बारिश हुई है। इसलिए जब तक लगातार बारिश नहीं होती गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। शहर के गांधी चौक में पानी निकासी न होने से घुटनों तक पानी भर गया। बस स्टैंड पर कुछ दुकानों के अंदर पानी भरने से दुकानदार परेशान हुए। वहीं नया बाजार एक में भी यही हालात देखे गए। अभी तक दमोह जिले में हुई बारिश का आंकड़ा देखा जाए तो 281 एमएम से अधिक बारिश अभी तक दर्ज की जा चुकी है। दमोह में वार्षिक औसत बारिश 1248.6 मिमी है। वहीं शुक्रवार को एक इंच बारिश दर्ज की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here