Home मध्यप्रदेश Indore: Missing Minor Found From Yugpurush Dham – Amar Ujala Hindi News...

Indore: Missing Minor Found From Yugpurush Dham – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Indore: Missing minor found from Yugpurush Dham

श्री युगपुरुष धाम का लापता बालक मिल गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इंदौर के श्री युग पुरुष धाम से लापता नाबालिग बच्चा मिल गया है। आश्रम संचालिका डॉ. अनिता शर्मा ने बताया कि बच्चे के लापता होने पर तेजाजी नगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। 

बच्चे को खंडवा नाका स्थित अखंड परमानंद आश्रम में शिफ्ट किया गया था। यहां से बच्चा लापता हो गया था। अनिता शर्मा ने बताया कि बच्चे की जानकारी एक पानी पूरी वाले ने दी। बच्चे ने युग पुरुष धाम के लोगो वाले कपड़े पहने थे। लोगो देखकर पानी पूरी वाले ने संस्था का नंबर निकाला और हमें जानकारी दी। बच्चे को सुरक्षित बुलवा लिया गया है। बच्चा मानसिक दिव्यांग है।

बता दें कि नाबालिग को रविवार को खंडवा नाका स्थित अखंड परमानंद आश्रम में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद इस आश्रम की संचालिका शुभदा ऑस्कर ने नाबालिग के लापता होने की जानकारी श्री युग पुरुष धाम को दी थी। बच्चा मानसिक दिव्यांग है। सोमवार शाम चार बजे जब गिनती की गई तो नाबालिग हॉल में खेल रहा था। शाम सात बजे दोबारा की गई गिनती में वह दिखाई नहीं दिया। उसे कई जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर डॉ. अनिता शर्मा तत्काल अखंड परमानंद आश्रम पहुंची और पुलिस में शिकायत की। 

हरदा से इंदौर भेजा गया था नाबालिग

10 जनवरी को हरदा की आनंद बाल कल्याण समिति ने नाबालिग को श्री युग पुरुष धाम आश्रम को सौंपा था। पिछले कुछ दिनों में युग पुरुष धाम में बच्चे बीमार पड़ने और आश्रम ओवरलोड होने के कारण उसे अखंड परमानंद आश्रम में शिफ्ट किया गया था। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here