[ad_1]
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सतना से अलग कर बनाए गए नए जिले मैहर की भी अब अपनी अलग ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च हो गई है।
.
मध्य प्रदेश के मैहर जिले की द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) वेबसाइट “S3WaaS” सुरक्षित, स्केलेबल और सुगम्य वेबसाइट प्लेटफार्म पर आधारित “https://maihar.nic.in/” को गुरुवार को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।
यह वेबसाइट सेवा सरकारी योजनाओं, कार्यों और नागरिक सेवाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है। जिसमें मैहर जिले से संबंधित तमाम जानकारियों के साथ ही सभी तहसील, जनपद तथा पुलिस थानों का भी विवरण है। वेबसाइट की यह सुविधा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के समस्त जिलों को राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC) के नेशनल डाटा सेंटर, न्यू दिल्ली के माध्यम से “S3WaaS” प्लेटफार्म पर निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इस प्लेटफार्म का उपयोग कर देशभर के 683 जिलों की वेबसाइट विकसित की गई है।
मैहर मध्य प्रदेश का नवनिर्मित 55वां जिला है। जिला वेबसाइट का निर्माण जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी, सतना के तकनीकी सहयोग से किया गया है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के समस्त 10 संभाग आयुक्त कार्यालयों एवं 54 जिलों की वेबसाइट वर्ष 2019 से प्रचलन में है।

[ad_2]
Source link



