[ad_1]

लोकतंत्र सेनानी संघ इंदौर और लोकतंत्र प्रहरी संघ द्वारा पौधारोपण का आयोजन 15 जून को किया जाएगा। इसमें आम, नीम, पीपल, अशोक सहित 500 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए जाएंगे। पौधारोपण कार्यक्रम सोमवार दोपहर 12.30 बजे पीपल्दा ग्राम स्थित बाल वीर हनुमान मं
.
संघ के जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा “आदित्य” ने बताया कि रालामंडल से तिल्लौर से नयापुरा होते हुए पहुंचा जाएगा। सेनानी अपने-अपने वाहनों से वहां पहुंचेंगे। ग्राम कम्पेल के लोकतंत्र सेनानी गंगाराम चौधरी, बद्रीलाल ठेकेदार, रामचरण खाती, केदार पटेल और रामचंद्र पटेल ने जिले के समस्त सेनानियों एवं प्रहरियों से सपरिवार उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
इस आयोजन में संघ के जिलाध्यक्ष गिरीश शर्मा आदित्य, महामंत्री गोपाल दास अग्रवाल और बाबूलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान को और कैलाश विजयवर्गीय के 51 लाख पौधारोपण को सफल बनाने का आह्वान किया है। इस आयोजन के लिए लोकतंत्र प्रहरी संघ के संभागीय संयोजक विपिन शेखावत ने समस्त लोकतंत्र प्रहरियों से सहभागिता का निवेदन किया है।
[ad_2]
Source link



