[ad_1]

समग्र मराठी समाज इंदौर द्वारा आषाढ़ी एकादशी 17 जुलाई बुधवार को सुबह 9 बजे दिंडी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा कृष्णपुरा छत्री से प्रांरभ होकर पंढरीनाथ मंदिर पहुंचेगी। इसमें मराठी भाषी समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में अभंग गान करते हुए चलेंगे। यात्रा का स्वाग
.
पंढरपुर की तर्ज पर निकलेगी दिंडी यात्रा, गूंजेंगे विट्टला-विट्टला के जयकारे
देवशयनी एकादशी के मौके पर 17 जुलाई को सुबह 9 बजे दिंडी यात्रा निकाली जाएगी। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध तीर्थ पंढरपुर की तर्ज पर निकलने वाली इस दिंडी यात्रा में पुरुष सफेद तो महिलाएं पीले, केसरिया वस्त्रों में शामिल होगी। मराठी समाज के सखाराम जाटकर ने बताया कि आषाढ़ी एकादशी पर वारकरी संप्रदाय के लोग यात्रा लेकर विट्टला विट्टला के जयघोष करते हुए पंढरपुर पहुंचते हैं। उसी तर्ज पर यह यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में सभी भक्त विट्ठला विट्ठला, श्री हरि ओम विट्ठला के जयकारे भी लगाते हुए चलेंगे। इस यात्रा में युवा, पुरुष कीर्तन करते हुए चलेंगे। इसी प्रकार महिलाएं भी लेझिम, मंजीरे, डांडिया करते हुए शामिल होगी। यह यात्रा कृष्णपुरा छत्री से वीर सावरकर मार्केट, महालक्ष्मी मंदिर, आड़ा बाजार, यशवंत रोड होते हुए पंढरीनाथ मंदिर पर समाप्त होगी। दिंडी यात्रा का विभिन्न मंचों से स्वागत किया जाएगा। समग्र मराठी समाज द्वारा निकाली जाने वाली दिंडी यात्रा में बड़ी संख्या में समग्र मराठी समाज के लोग शामिल होंगे। इस दौरान महिलाएं डांडिया, लेझिम आदि की प्रस्तुति देते हुए चलेंगी।
[ad_2]
Source link



