PG college students will get the gift of bus service | पीजी कॉलेज के छात्रों को मिलेगी बस सेवा की सौगात: 14 जुलाई से ₹30 प्रति माह का किराया देकर कॉलेज जा सकेंगे छात्र ,जानिए कहां होगा रूट – Chhindwara News

पीजी कॉलेज को प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज का दर्जा प्राप्त हो गया है। कॉलेज ने अब नया स्वरूप भी ले लिया है। 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा वर्चुअल रूप से कॉलेज की शुरूआत की जाएगी।
.
वहीं प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को मिलने वाली पहली बस सेवा चंदनगांव से सुबह 8 बजे मिलेगी। जिसके माध्यम से विद्यार्थी आसानी से कॉलेज पहुंच सकेंगे। कॉलेज से मिली जानकारी अनुसार कॉलेज का उद्घाटन 14 जुलाई को होगा। इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है। मुख्य कार्यक्रम इंदौर में आयोजित होगा।
अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह होंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे। सीधा प्रसारण छिंदवाड़ा के एक्सीलेंस कॉलेज में भी देखा जाएगा। यहां मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
कॉलेज के लिए पहली बस सेवा
सुबह 8 बजे चंदनगांव से मिलेगी। पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के लिए सुबह 8 बजे चंदनगांव से बस मिलेगी। इसके बाद यह बस ईएलसी चौक, राजीव गांधी (प्राइवेट बस स्टैंड), मानसरोवर (बस स्टैंड),सिंधी भवन, सतपुड़ा लॉ कॉलेज मोहनगर होते हुए षष्ठी माता मंदिरपहुंचेगी। यहां से बस परासिया नाका होते हुए खजरी चौक से पीजी कॉलेज पहुंचेगी।
इसके बाद बस सुबह 8.40 बजे खापाभाट, पुराना नरसिंहपुर नाका होते हुए नई आबादी (स्टेट बैंक के सामने) पहुंचेगी। इसके बाद बस रेलवे स्टेशन, तिलक मार्केट, यातायात थाना, ऊंटखाना, शिवनगर कॉलोनी होते हुए पीजी कॉलेज पहुंचेगी। विद्यार्थियों को इसके लिए प्रतिमाह 30 रुपए शुल्क देना होगा।
Source link