Home मध्यप्रदेश Surrender of Mandakini’s associate involved in fraud in the name of Mahamandleshwar...

Surrender of Mandakini’s associate involved in fraud in the name of Mahamandleshwar title | आरोपी रिमांड पर‎: महामंडलेश्वर उपाधि के नाम पर धोखाधड़ी में शामिल मंदाकिनी के सहयोगी का सरेंडर – Ujjain News

32
0

[ad_1]

महामंडलेश्वर की उपाधि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी के सहयोगी ने गुरुवार को उज्जैन पहुंच कर न्यायालय में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उसे दो दिन के रिमांड पर महाकाल थाना पुलिस को सौंपा है।

.

महामंडलेश्वर की उपाधि दिलाने के नाम पर मं​दाकिनी पुरी ने कई लोगों के साथ रुपए लेकर धोखाधड़ी की। महंत सुरेश्वरानंद ​पुरी महाराज निवासी उज्जैन से श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर की उपाधि दिलाने के नाम पर मंदाकिनी पुरी ने 7.50 लाख रुपए लिए थे। इस मामले में 6 मई को चिमनगंज थाना पुलिस ने मंदाकिनी पुरी और उनके सहयोगी अश्विन चौधरी निवासी ग्राम गडोवली जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। वहीं जयपुर के महामंडलेश्वर नर्मदाशंकर पुरी महाराज के साथ भी आचार्य महामंडलेश्वर की उपाधि दिलाने के नाम पर मंदाकिनी पुरी ने 8.92 लाख रुपए लिए।

इस मामले में भी 10 मई को महाकाल थाना पुलिस ने मंदाकिनी पुरी और सहयोगी अश्विन चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद मंदाकिनी पुरी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अखाड़ा परिषद् ने भी महामंडलेश्वर की उपाधि से हटाते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया था। मामले में पुलिस को उनके सहयोगी अश्विन चौधरी की तलाश थी। पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार भी गई थी लेकिन वहां से अश्विन फरार हो गया था।

गुरुवार सुबह अश्विन चौधरी ने उज्जैन पहुंच कर न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। महाकाल थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा ने बताया आरोपी को न्यायालय से दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। इस दौरान उससे धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here