Home मध्यप्रदेश Car overturned after tyre burst | टायर फटने से पलटी कार: 5...

Car overturned after tyre burst | टायर फटने से पलटी कार: 5 युवक घायल, सांवरिया जी के दर्शन कर लौट रहे थे – Ratlam News

38
0

[ad_1]

रतलाम के जावरा में फोरलेन स्थित जोयो होटल चौराहे पर गुरुवार शाम एक कार का टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित होकर पलटी खा गई। कार में पांच युवक सवार थे जो कि घायल हो गए। पलटी खाने से कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को भी निकालने में काफी

.

घटना में घायल हुए ड्रायवर सीट पर बैठे युवक को बाहर निकालते राहगीर।

घटना में घायल हुए ड्रायवर सीट पर बैठे युवक को बाहर निकालते राहगीर।

उज्जैन जिले के पांच युवक सांवरिया जी के दर्शन कर कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 4769 से वापस लौट रहे थे। जावरा के जोयो होटल चराहे पर अचानक टायर फटने से कार पलटी खा गई। कार को पलटता देख लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस पहुंची। कार को सीधा करने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा। ड्रायवर सीट पर युवक आगे फंस गया। बड़ी मुश्किल से युवकों को कार से निकाला।

जावरा के अस्पताल में भर्ती घायल।

जावरा के अस्पताल में भर्ती घायल।

कार में सवार अजय (26) पिता राकेश भलाई, चेतन (20) पिता करणसिंह नायक, तूफान (26) पिता देवीलाल नायक, गोविंद (32) पिता सेवाराम सभी निवासी रुई जिला उज्जैन व संजय (30) पिता कैलाश निवासी खोरिया (उज्जैन) गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल युवकों को एंबुलेंस से जावरा के सरकारी अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचना दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here