Police searched for the girl who was missing for one and a half month | डेढ़ माह से गायब युवती को पुलिस ने किया तलाश: हिंदू जागरण मंच ने घेरा था थाना, वन स्टॉप सेंटर भेजा – Ratlam News

डेढ़ माह से रतलाम की एक युवती के मुस्लिम युवक द्वारा ले जाने की शंका में हिंदू जागण मंच ने रविवार को प्रदर्शन किया था। चार दिन में गुमशुदा युवती को तलाश कर नहीं लाने पर रतलाम बंद की चेतावनी दी थी। इसका असर ऐसा हुआ कि पुलिस युवती को तलाश कर गुरुवार को
.
शहर के डीडी नगर थाना में 23 मई को युवती के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि बेटी 21 मई को बिना बताए घर से चली गई। मुस्लिम लड़के पर शंका जाहिर की। इसके बाद डेढ़ माह बीतने के बाद पुलिस युवती को तलाश नहीं कर पाई। 7 जुलाई को हिंदू जागरण मंच द्वारा थाने का घेराव किया। रतलाम-शिवगढ़ मार्ग सागोद रोड पुलिया पर जाम लगाया। तीन से चार दिन में युवती को तलाश कर नहीं लाने पर रतलाम बंद की चेतावनी दी थी। गुरुवार को पुलिस राजस्थान से तलाश कर रतलाम लाई।
युवती ने कहा मर्जी से गई
थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने बताया युवती से पूछताछ करने पर अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाना बताया। पिता पर भी दुर्व्यवहार व मारपीट करने की बात कही। अपने आपको घर मे भी सुरक्षित महसूस नहीं करने पर प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कही। माता पिता के साथ रहने से इंकार कर दिया। युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। जांच की जा रही है।
Source link