Home मध्यप्रदेश Hit and run case on Satna-Chitrakoot State Highway | सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे...

Hit and run case on Satna-Chitrakoot State Highway | सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हिट एंड रन केस: बाइक सवार दो युवकों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे – Satna News

14
0

[ad_1]

सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हुए एक हिट एंड रन केस में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

.

जानकारी के मुताबिक, सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बरा कला और नकटी के बीच बुधवार को देर रात हुए सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रावेंद्र कुशवाहा पिता रामेश्वर कुशवाहा (35) निवासी भैहाई सिंहपुर तथा बल प्रसाद कुशवाहा उर्फ लाला पिता भानु प्रसाद (32) निवासी टेढ़ी मझगवां के रूप में हुई है। दोनों बुधवार रात बाइक पर सवार हो कर कोठी के पास ग्राम गुलुआ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

बताया जाता है कि बरा कला और नकटी के बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार लहूलुहान होकर सड़क पर काफी देर तक पड़े रहे। रात लगभग 12 बजे उधर से निकले लोगों की निगाह उन पर पड़ी तो 108 पर कॉल कर उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई। दोनों को देर रात जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर तक उनकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी। हालांकि बाद में उनकी पहचान स्पष्ट हो गई और परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर तस्दीक भी कर दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here