Home मध्यप्रदेश Acupressure treatment center inaugurated | एक्यूप्रेशर पद्धति चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ: डॉ....

Acupressure treatment center inaugurated | एक्यूप्रेशर पद्धति चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ: डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के आयोजन में डॉ.खेतावत बोले – शरीर के मंथन का नाम है एक्यूप्रेशर – Indore News

37
0

[ad_1]

डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति इंदौर ने गुरुवार को एक्यूप्रेशर वैज्ञानिक पद्धति द्वारा चिकित्सा केंद्र शुरू किया। केंद्र का शुभारंभ ‘अर्चना’, रामबाग पर एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ. सुधीर खेतावत के मुख्य आतिथ्य में समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास हिंदूजा, समिति के स

.

दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ।

दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ।

जांच करते हुए डॉ.खेतावत।

जांच करते हुए डॉ.खेतावत।

बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए एक्यूप्रेशर कारगर साबित हो सकता है। इससे इतनी शक्ति आ जाती है,आत्मविश्वास आ जाता है कि वह स्वयं अपनी रक्षा कर सकती है। समिति के अशोक राठी एवं उमेश वर्मा ने बताया कि चिकित्सा केंद्र में डॉ. सुरेश बाईवाल ( थेरेपिस्ट ) द्वारा असाध्य रोगों का उपचार एक्यूप्रेशर पद्धति से किया जाएगा। रोजाना सुबह 10 से 12.30 बजे तक रोगियों का उपचार किया जाएगा। रविवार को विशेष शिविर सुबह 10 से 2 बजे तक रहेगा।

कार्यक्रम में संबोधित करते डॉ.खेतावत।

कार्यक्रम में संबोधित करते डॉ.खेतावत।

समिति के सचिव राकेश यादव ने बताया कि समिति के विभिन्न स्थानों पर सेवा उपक्रम चल रहे है। इसके अंतर्गत फिजियोथेरेपी सेंटर, योग-प्राणायाम, रक्तदान,स्वास्थ्य शिविर,सामाजिक समरसता व अन्य सेवा कार्य निरंतर चलते है। इसी कड़ी में एक्यूप्रेशर पद्धति से चिकित्सा का नया प्रकल्प आरंभ किया है। इस केन्द्र पर असाध्य बीमारियों का उपचार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here