Home मध्यप्रदेश A car ran over youths sleeping on the roadside | सड़क किनारे...

A car ran over youths sleeping on the roadside | सड़क किनारे सोए युवकों पर चढ़ी कार: एक की मौत, दूसरा घायल; दूसरे का इंदौर में इलाज जारी – Dewas News

35
0

[ad_1]

बुधवार रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल होने पर इंदौर रेफर किया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

.

मिली जानकारी के अनुसार काले खान और उसका साथी अय्युब खान निवासी कानपुर अपने अन्य साथियों के साथ मक्सी रोड स्थित एक होटल के बाहर रात में सो रहे थे। तभी एक कार चालक तेज गति से आया और सोए हुए लोगों पर अपना वाहन चढ़ा दिया। जिसमें काले खान और अय्युब घायल हो गए दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

जहां उपचार के दौरान काले खान की मौत हो गई जबकि अय्युब को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि यह इंदौर से कानपुर के लिए निकले थे तभी रात्रि में मक्सी रोड पर एक होटल में खाना खाने के बाद सो गए तभी हादसा हुआ था।

यह सभी जड़ी बूटी व अन्य सामान बिक्री करने का कार्य करते हैं। कानपुर से मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here