Home मध्यप्रदेश Dastak campaign will run in Rewa till August 27 | रीवा में...

Dastak campaign will run in Rewa till August 27 | रीवा में 27 अगस्त तक चलेगा दस्तक अभियान: 5 साल तक के उम्र के बच्चों की घर-घर की जाएगी स्वास्थ्य जांच – Rewa News

41
0

[ad_1]

रीवा में 27 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 साल तक के उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं।

.

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि जांच के दौरान डायरिया, निमोनिया, एनीमिया से पीड़ित, जन्मजात विकृति और कम पोषित बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। अभियान के तहत बच्चों के टीकाकरण और विटामिन ए का घोल पिलाने का काम भी किया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्चों के उपचार के लिए सभी विकासखण्डों में दो-दो स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में दवाओं के साथ डॉक्टरों के दल मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को हनुमना विकासखण्ड के पीएचसी पिपराही, जवा में पीएचसी डभौरा, सिरमौर में सीएचसी सेमरिया, त्योंथर में सीएचसी चाकघाट, गंगेव में पीएचसी लालगांव और सीएचसी गोविंदगढ़ में शिविर लगाए जा रहे हैं।

इसी तरह 15 जुलाई को सीएचसी नईगढ़ी, मऊगंज विकासखण्ड के पीएचसी ढेरा और सीएचसी रायपुर कर्चुलियान में शिविर लगेंगे।

जिले में 10 अगस्त को सीएचसी हनुमना, सीएचसी जवा, सीएचसी सिरमौर, सीएचसी त्योंथर, पीएचसी गंगेव, सीएचसी नईगढ़ी और पीएचसी रहट में शिविर लगाए जाएंगे।

मऊगंज विकासखण्ड में 12 अगस्त को पीएचसी देवतालाब और रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में सीएचसी गुढ़ में शिविर लगेंगे।

सीएचसी मांज में 21 अगस्त और शहरी क्षेत्र रीवा के लिए जिला अस्पताल रीवा में 22 जुलाई को शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में शिशु रोग विशेषज्ञ की टीम और अन्य तकनीशियन भी मौजूद रहेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here