Home मध्यप्रदेश : Tie shiny belts to the cattle sitting on the roads, accidents...

: Tie shiny belts to the cattle sitting on the roads, accidents will reduce | यातायात पुलिस की पहल: सड़कों पर बैठे गौवंश को बांधे चमकिले बेल्ट, हादसे कम होंगे – Ashoknagar News

39
0

[ad_1]

अशोकनगर में यातायात पुलिस ने गोवंश के लिए एक पहल शुरू की है जिसमें सड़कों पर बैठे मवेशियों के गले में चमकिले बेल्ट बांध रहे हैं। बुधवार को रात के समय शहर के ईसागढ़ रोड़, राजमाता चौराहा, बायपास रोड़, दुबे हॉस्पिटल चौराहा एवं गुना रोड पर घूमने वाले गौव

.

रात के समय जब गोवंश सड़कों पर बैठ गए तो यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर, सूबेदार अजीत सिंह टीम के साथ सड़कों पर पहुंचे, उनके साथ गोसेवक भी गायों को बेल्ट बांधने पहुंच गए।

यह बेल्ट वाहन की लाइट पड़ते ही दूर से चमकेंगे, जिससे वाहन चालक को काफी दूर से पता चल जायेगा‌ की यहां पर कोई गोवंश बैठा है। पुलिस द्वारा शुरू की गई इस पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हो रही है।

दरअसल, बारिश के मौसम में अक्सर आवारा गोवंश सड़कों पर बैठ जाते हैं रात के अंधेरे में मवेशी सड़कों पर दिखाई नहीं देते, जिससे कई बार बड़े वाहनों की चपेट में आने से गोवंश काल के गाल में समा जाते हैं जबकि कुछ घायल भी हो जाते हैं।

वहीं दो पहिया वाहन पशुओं से टकराते हैं तो उन पर सवार लोग घायल हो जाते हैं इस प्रकार के हादसों में कुछ लोग जान भी गवा चुके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here