Home मध्यप्रदेश Strictness in water tax collection | जल कर वसूली में सख्ती: नगर...

Strictness in water tax collection | जल कर वसूली में सख्ती: नगर निगम 17 नल कनेक्शन काटे, बकायादारों से की 3.54 लाख की वसूली – Burhanpur (MP) News

34
0

[ad_1]

नगर निगम शहर के सभी 48 वार्डों में जल कर वसूली अभियान चला रहा है। इसके तहत बकायादारों द्वारा बकाया जमा नहीं करने पर नल कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।

.

बुधवार को भी नगर निगम ने शहर में अभियान चलाकर 17 नल कनेक्शन काटे जबकि बकायादारों से 3.54 लाख रुपए भी वसूले गए।

गौरतलब है कि नगर में काफी संख्या में अवैध नल कनेक्शन हैं। इसे लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

आयुक्त बोले- लगातार जारी रहेगा अभियान

नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा निगम टीम को हिदायत दी गई है कि अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई करें। इसके तहत बुधवार को 17 नल कनेक्शन काटे गए।

बकायादारों को हिदायत दी जा रही है कि बकाया राशि जल्द जमा करें। इसे लेकर नगर निगम आयुक्त ने बैठक भी ली, जिसमें सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक यंत्री अशोक पाटिल, गोपाल महाजन, राजस्व अधिकारी शशिकांत पवित्रे आदि मौजूद थे।

और इधर….

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को

13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। इस दौरान नगर निगम द्वारा बकायदारों को राशि जमा करने पर छूट का लाभ दिया जाएगा। सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया ने बताया 13 जुलाई को लोक अदालत सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।

इसमें जल के बकायादारों को सरचार्ज में छूट मिलेगी। छूट केवल एक दिन 13 जुलाई के लिए रहेगी। अगर राशि जमा नहीं की जाती तो नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here