Home मध्यप्रदेश The community members submitted a memorandum to the SP office demanding the...

The community members submitted a memorandum to the SP office demanding the arrest of those who had fraudulently robbed a woman’s gold chain. | महिला की चैन लूटने वालों की गिरफ्तारी की मांग: समाजजनों ने एसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंपा – Neemuch News

34
0

[ad_1]

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर बुधवार को बड़ी संख्या में क्षत्रिय राठौर पंच कचेलिया तेली समाज के बैनर तले समाजजन एकत्रित होकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के नाम एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि को दिया। दरअसल, नीमच सिटी निवासी समाज की मह

.

ज्ञापन में बताया गया है कि गुड्डी बाई पति अंबालाल राठौर निवासी जूना बाजार नीमच सिटी 6 जुलाई को खाना बनाने के काम को निपटाकर वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बारादरी के समीप अज्ञात बदमाश ने उन्हें रोककर बातों मे उलझाकर धोखाधड़ी कर सोने की चेन लेकर फरार हो गए। जिसकी पीड़ित ने कैंट थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक मामले कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जबकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए हैं। लेकिन अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, समाज जनों से मांग की गई है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनसे सोने की चीज बरामद की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here