Bhind SP honored by traders | भिंड SP का व्यापारियों ने किया सम्मान: लहार में लूट की वारदातों के बाद इंटरस्टेट लुटेरा गिरोह पकड़ा, व्यापारियों में हर्ष – Bhind News

भिंड जिले में पिछले कुछ महीनो से लगातार लूट की वारदातें हो रही थी। लहार थाना पुलिस ने बीते दिनों लुटेरे गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ लिया। लहार के व्यापारियों ने भिंड एसपी असित यादव को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया।
.
एसपी का सम्मानित कर करते हुए लहार व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेश महंत ने बताया कि पिछले 6 से 7 महीने से लहार विधानसभा में लगातार लूट की वारदातें हो रही थी। अब तक तीन वारदतें हुई है। यह बदमाश लूट जैसी गंभीर अपराध कर चुके थे। भिंड पुलिस ने इन बदमाशों को दबोच कर लहार क्षेत्र में होने वाली वारदातों को रोक दिया है।
भिंड एसपी को सम्मानित करते हुए लहार के व्यापारी।
लहार थाना पुलिस लगातार अच्छा काम कर रही है। क्षेत्र में होने वाले अपराध पर अंकुश लगाए हुए हैं। इन सबको देखते हुए व्यापारियों में हर्ष बना हुआ है और व्यापारी वर्ग शांतिपूर्वक काम धंधा कर रहा है। कानून व्यवस्था सुधार के लेकर आज व्यापारियों ने भिंड एसपी को सम्मानित किया है और बधाई भी दी है।
वहीं एसपी यादव ने व्यापारियों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि भिंड में किसी प्रकार का अपराध नहीं होने देंगे इसके लिए भिंड पुलिस दृढ़ संकल्पित है और व्यापारियों की मदद के लिए हर वक्त पुलिस खड़ी है।
Source link