[ad_1]

भिण्ड के अटेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोई का पुरा में एक घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। तभी वहां पर खेल रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए। बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह के समय जब राकेश पुत्र शिवनारायण के घर में शादी का माहोल था और कुछ बच्चे वहां पर खेल रहे थे। तभी वहां पर सचिन पुत्र रवि 7 वर्ष निवासी सोई का पुरा को करंट लग गया था। पास ही खेल रहे राघव पुत्र रायसिंह 8 वर्ष निवासी घिनोंची भी उसकी चपेट में आ गया और झटके के साथ जमीन पर दोनों बच्चे गिर गए। बच्चों को करंट लगते ही उनकी चीख निकल गई थी। जिसे सुनकर उनके परिजन दौड़ते हुए आए और दोनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल आए। चिकित्सकों ने उपचार कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है।
[ad_2]
Source link



