Home मध्यप्रदेश Change in the mood of the weather, somewhere it is raining heavily,...

Change in the mood of the weather, somewhere it is raining heavily, somewhere it is drizzling, there are scattered rains in the district, somewhere there is heavy rain and somewhere there is waiting for the raindrops to fall | मौसम का बदला मिजाज, कहीं झमाझम-कहीं रिमझिम बारिश हुई: किसानों को फसलों में कीट लगने का डर सता रहा – Barwani News

34
0

[ad_1]

बड़वानी जिले में मानसून की सक्रियता के चलते रुक-रुककर कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं रिमझिम फुहार बरस रही है। मंगलवार शाम को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश से गर्म

.

वर्षाकाल को सवा माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश नहीं हुई है। पिछले सप्ताह भर से जिले में खंडवृष्टि के हालात बने हुए हैं। खेतों में अंकुरित हो रही खरीफ फसलों के लिए भी अब तेज वर्षा की दरकार है।

किसानों का कहना है कि वर्तमान में हो रही हल्की रिमझिम बारिश से फसलों में कीटों का प्रकोप लगने का डर बना हुआ है।

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में औसत रुप से 7.1 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान सबसे अधिक 48.0 मिमी बारिश निवाली में दर्ज हुई। वहीं सबसे कम 1.2 मिमी पानी ठीकरी में बरसा। 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र निवाली में 48.0, ठीकरी में 1.2, सेंधवा में 14.0, चाचरियापाटी में 3.0 तथा पानसेमल में 5.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जिले में अब तक बारिश का आंकड़ा…

केंद्र 1 जून से आज तक गत वर्ष
बड़वानी 148.0 128.1
पाटी 138.8 70.7
अंजड़ 130.8 109.8
ठीकरी 63.6 189.9
राजपुर 85.0 190.6
सेंधवा 248.0 153.0
चाचरियापाटी 239.0 294.0
वरला 171.8 203.0
पानसेमल 233.9 151.4
निवाली 326.8 149.6
औसत वर्षा 178.6 164.0

भू-अभिलेख कार्यालय अनुसार (बारिश मिमी में)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here