मध्यप्रदेश
RTO checked school buses: 5 out of 13 buses found unfit were confiscated, rules were also not being followed | आरटीओ ने की स्कूल बसों की चैकिंग: 13 में से 5 अनफिट मिली बसों को जब्त किया – Ashoknagar News

अशोकनगर में मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह ने स्कूल की बसों की चैकिंग की। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित युवा महाविद्यालय, संस्कृति स्कूल, शिवपुरी पब्लिक स्कूल एवं गीता पब्लिक स्कूल की बसों को चैक किया। सभी जगहों पर 13 बसों के परमिट, बी
.
इस दौरान 5 बसें ऐसी मिली जो फिट नहीं थी। ऐसी बसें जो फिट नहीं थी उन सभी 5 बसों को जब्त कर लिया गया है। बसों को जिला परिवहन कार्यालय के परिसर में रखवा दिया है। साथ ही वाहन परमिट, शर्तों का उल्लंघन पाए जाने तथा वाहन फिटनेस न होने के कारण 5 स्कूल बसों के विरूद्ध चलानी कार्रवाई कर 10 हजार रूपए की राजस्व वसूली की गई। आरटीओ ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर संचालित की जाएगी।


Source link