Protest against breaking the boundary of the temple: Hundreds of people surrounded the city council, agreed after the advice of the officials | मंदिर की बाउंड्री तोड़ने पर विरोध: सैकड़ों लोगों ने नगर परिषद का घेराव किया, अधिकारियों की समझाइश पर माने – Mandsaur News

सीतामऊ में सीतलामाता मंदिर की बाउंड्री तोड़ने के विरोध में मंगलवार दोपहर नगर के सैकड़ों महिला पुरुषों ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने जमकर नारेबाजी कर मंदिर बाउंड्री तोड़ने वाले के खिलाफ करवाई और वापस बाउंड्री निर्माण कराए जाने की मांग की
.
स्थानीय निवासी किशन भोई ने बताया कि सीतामऊ के वार्ड क्रमांक 9 प्राचीन शीतला मंदिर बना हुआ है। वर्ष 1977 इसकी बाउंड्री का निर्माण हुआ था। इसका नक्शा भी राजस्व रिकार्ड में मौजूद है। पिछले दिनों मस्जिद के पास रहने वाली महिला अनीसा और उसके पति जाकिर ने उनके मकान की खिड़की की जगह दरवाजा लगा दिया। इसके बाद दोनों ने शीतला माता मंदिर की बाउंड्री तोड़ कर रास्ता निकाल लिया। नगर परिषद ने संबंधित पर कोई करवाई नहीं की तो दोपहर में स्थानीय लोग पहुंचे और अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस पर नगर परिषद सीतामऊ के सीएमओ जीवन राम माथुर बोले ने कहा कि कुछ लोग आए थे उनकी बात सुन ली गई है, मामले का समाधान किया जाएगा। कहीं कोई बड़ी बात नहीं है।
Source link