[ad_1]

बुरहानपुर नेपानगर क्षेत्र के ग्राम नावथा में रहने वाले करीब 53 साल के एक बुजुर्ग पर 3 रीछों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण को सिर में गंभीर चोट आई। घायल को परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
.
घायल के भाई तुकाराम पिता जंगलिया ने बताया मेरा भाई वरला पिता जंगलिया निवासी नावथा कंपार्टमेंट क्षेत्र में रहता है। वह रविवार को घर से कहीं गया था वहां से शाम में वापस लौट रहा था तब रास्ते में ही तीन रीछ ने हमला कर दिया। इसमें एक बड़ा रीछ था जबकि दो छोटे थे। वह चिल्ला रहा था तब मैं और ग्रामीण दौड़े। किसी तरह भाई को रीछ से बचाया गया। शोर सुनकर रीछ भाग गए। शाम में उसे उपचार के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
वन क्षेत्र होने से वन्यप्राणियों की संख्या अधिक
नेपानगर के नावथा क्षेत्र में काफी वन है। यहां वन्यप्राणियों की संख्या भी अच्छी है। ऐसे में अकसर वन्यप्राणी नजर आते हैं। वहीं रीछ के हमले से ग्रामीणों में दहशत है।
[ad_2]
Source link



