[ad_1]
चुनाव जीतने के बाद कमलेश शाह को मंत्री बनाए जाने के संकेत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से एक विधायक और महापौर को बीजेपी में लाने के बाद बीजेपी अब इस क्षेत्र के मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देने की तैयारी में है। कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बनाने के बाद अब मोहन यादव सरकार एक और मंत्रिमं
.
बीजेपी ने 29 मार्च को कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने वाले अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह को विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। शाह के इस्तीफे के बाद यहां 10 जुलाई बुधवार को मतदान होना है और 13 जुलाई शनिवार को अमरवाड़ा सीट का चुनाव परिणाम आ जाएगा। इस चुनाव में शाह की विजय पक्की मान कर चल रही बीजेपी रिजल्ट आने के बाद कभी भी उन्हें मंत्री पद की शपथ दिला सकती है।

सोमवार को रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
सोमवार को राजभवन में हुई रामनिवास रावत की शपथ के बाद पहले राजभवन और बाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इसके संकेत दिए हैं। उधर लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे को लेकर जरूर अब तक कोई हलचल नहीं है। यह जरूर जानकारी में आया है कि निर्मला सप्रे और राम निवास रावत विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने वाले थे लेकिन ऐन मौके पर स्ट्रेटजी बदल दी गई।
अब जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने दोनों विधायकों की सदस्यता खत्म करने की याचिका विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश की है तो इन दोनों कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे भी जल्द होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि ऐसा नहीं होने पर विधानसभा अध्यक्ष को इन दोनों विधायकों की सदस्यता तीन माह में खत्म करनी होगी।
सीएम बोले- शाह को कुछ और बनाने की है तैयारी
सोमवार को राजभवन में शपथ समारोह के बाद छिंदवाड़ा के लिए रवाना होने के पूर्व सीएम यादव ने कहा कि अब तक जो रुझान सामने हैं उसके अनुसार कमलेश शाह का जीतना तय है। इसके बाद जैसे ही चुनाव परिणाम सामने आएंगे वैसे ही पार्टी शाह को कुछ और बनाने का विचार कर रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को अमरवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के सर्मथन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
शाह के नाम के लग रहे थे कयास
गौरतलब है कि सोमवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि रावत के साथ बीजेपी सरकार कमलेश शाह को भी मंत्री पद की शपथ दिला सकती है क्योंकि राजस्थान में ऐसा हो चुका है कि चुनाव के पहले प्रत्याशी को मंत्री बना दिया गया लेकिन बाद में वह मंत्री चुनाव हार गया। माना जा रहा है कि किसी तरह की विवाद की स्थिति न बने, इसी के चलते शाह का मंत्री पद चुनाव परिणाम आने तक टाल दिया गया।
बीजेपी विधायकों में मायूसी
उधर, बीजेपी के सीनियर विधायक मंत्रिमंडल में जगह नहीं पाने से मायूस हैं। इसी के चलते सोमवार को जब रामनिवास रावत को मंत्री बनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि रामनिवास रावत मेरे लिए सम्मानित नेता हैं, उन्हें 15 मिनट में दो बार शपथ लेने पर बधाईयां।
उन्होंने आज कहा मुझमें बचपन से RSS के संस्कार हैं, इसके पूर्व 1 सितंबर 2021 को उन्होंने कहा था RSS तालिबानी है, राजनीति में डायन कब मां बन जाए? मिश्रा के इस ट्वीट को टैग करते हुए बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने एक्स पर लिखा कि यह बात मिश्रा मंत्री रावत के ट्वीट को टैग करते हुए लिखें।
[ad_2]
Source link

