Home मध्यप्रदेश The highway was jammed due to the dumpers that came to fill...

The highway was jammed due to the dumpers that came to fill sand | रेत भरने आए डंपरों से हाईवे पर लगा जाम: फूप पुलिस ने 11 डंपरों को थाने पर खड़े कराकर की कार्रवाई – Bhind News

43
0

[ad_1]

भिंड के फूप थाना अंतर्गत निबुआ की चौकी पर लंबे समय से रेत के डंप है। इन डंपों की रेत अब उठाई जा रही है। रेत लेने के लिए हर रोज बढ़ी तादाद में यूपी व एमपी के डंपर पहुंच रहे हैं। जिससे हाईवे पर जाम लग रहा है। फूप थाना पुलिस ने ऐसे 11 डंपरों पर कार्रवाई

.

गौरतलाप है कि फूप की निबुआ की चौकी पर करीब 10 साल पहले शासन की ओर से रेत के डेंपो को जप्त किए गए थे। यह रेत एक निजी कंपनी की थी। अब शासन की निर्देश अनुसार इन रेत के डंपों को रिलीज किया गया है। पिछले दो महीने से लगातार यहां से रेत उठाई जा रही है। यह रेत सीधे यूपी भेजी जा रही है। रेत को लेने के लिए बड़ी संख्या में हर रोज डंपर पहुंच रहे हैं। यह डंपर एमपी-यूपी के हैं।

रेत को उठाने वाली कंपनी रॉयल्टी के साथ बेच रही है, परंतु अब तक रेत बेचने वाली कंपनी ने आने वाले डंपरों के लिए यार्ड की व्यवस्था नहीं की है। इस कारण से वहां हाईवे पर खड़े हो रहे हैं। हाईवे पर वहां खड़े होने के कारण एक ओर एक्सीडेंट की आशंका बन रहती है। वहीं दूसरी ओर लंबी वाहनों की कतार होने के कारण जाम की स्थिति हर रोज निर्मित हो रही है।

फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत ने ऐसे डंपरों पर कार्रवाई की और 11 डंपरों को थाने में खड़ा कराया, जिनके कारण हाईवे का रास्ता ब्लॉक हो रहा था जाम की स्थिति बन रही थी।

फूफ थाना पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें रंजीत यादव निवासी अलीगढ़ धीरेंद्र जाट निवासी अलीगढ़, गोपाल सिंह जाटव निवासी उटीला ग्वालियर रामशेष निवासी बरही भिंड, जयसिंह यादव निवासी करहल, तेज सिंह यादव निवासी औरैया, करू सिंह पाल निवासी पुरानी छावनी ग्वालियर, अजय सिंह यादव निवासी नगला जिला इटावा उत्तर प्रदेश के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए इनके वाहनों को जप्त किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here