Home मध्यप्रदेश Water level increased in Bhopal’s Bada Talab | भोपाल के बड़ा तालाब...

Water level increased in Bhopal’s Bada Talab | भोपाल के बड़ा तालाब में बढ़ा पानी: लेवल 1658.80 फीट पहुंचा; आज तेज बारिश का अलर्ट – Bhopal News

37
0

[ad_1]

भोपाल के बड़ा तालाब में पानी बढ़कर 1658.80 फीट तक पहुंच गया है। कोलांस नदी में पानी आने से जलस्तर बढ़ा है। कैचमेंट एरिया एवं सीहोर जिले में अच्छी बारिश होने से बड़ा तालाब में पानी बढ़ रहा है। सोमवार सुबह भी कैचमेंट एरिया में बारिश हुई। इधर, शहर में सुबह स

.

भोपाल में अब तक 295.6 मिमी यानी, 11.64 इंच पानी गिर चुका है। यह कोटे की बारिश से 31 प्रतिशत अधिक है। इसलिए जलस्रोतों में भी पानी आ रहा है। बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। यानी, यह अभी 8 फीट खाली है। इधर, कलियासोत और केरवा डैम में भी पानी की आमद हुई है।

कोलांस नदी में पानी आने से बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

कोलांस नदी में पानी आने से बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

21 जून से बारिश का दौर
भोपाल में 21 जून से ही बारिश का दौर चल रहा है। यही वजह है कि बारिश का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। 23 जून को भोपाल में मानसून एक्टिव हो गया है। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली और बारिश का दौर शुरू हो गया। एमपी नगर, करोंद, कोलार समेत पुराने शहर में करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 9, 10, 11 और 12 जुलाई को भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट हुई है।

बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से पानी का स्तर बढ़ रहा है।

बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से पानी का स्तर बढ़ रहा है।

भोपाल में 41 इंच बारिश का रिकॉर्ड
भोपाल में जुलाई में खूब बारिश होती है। यहां एक ही महीने में 1031.4 मिमी यानी 41 इंच के करीब बारिश होने का रिकॉर्ड है। यह साल 1986 को हुई थी। 22 जुलाई 1973 को एक ही दिन में 11 इंच बारिश हुई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस बार 23 जून को मानसून ने आमद दी। अब तक सामान्य से 63% ज्यादा बारिश हो चुकी है। महीने की एवरेज बारिश 367.7 मिमी यानी 14.4 इंच है। बारिश के चलते दिन का तापमान 30 और रात में पारा 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहता है।

भोपाल में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है।

भोपाल में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है।

इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस बार सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here