Home मध्यप्रदेश Second expansion of Mohan cabinet today | MP में मोहन यादव सरकार...

Second expansion of Mohan cabinet today | MP में मोहन यादव सरकार का दूसरा विस्तार आज: विजयपुर विधायक रामनिवास रावत लेंगे मंत्री पद की शपथ; 2 महीने पहले बीजेपी में हुए हैं शामिल – Bhopal News

37
0

[ad_1]

श्योपुर की चुनावी सभा में 30 अप्रैल को बीजेपी जाॅइन करने वाले रामनिवास रावत मंत्री बनेंगे।

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का दूसरा विस्तार आज होने जा रहा है। इसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ का समय सुबह 9 बजे रखा गया है। मंत्री बनने के बाद रावत विधायक पद से विधानसभा अ

.

विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आए थे। इसके बाद 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के साथ शपथ ली थी। कैबिनेट का विस्तार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुआ, जिसमें 28 मंत्री बनाए गए। अब 6 माह बाद फिर मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है, जिसमें रावत को मंत्री बनाया जाएगा।

मंत्री पद के लिए फिलहाल एक ही नाम की चर्चा है। वर्तमान में डॉ. मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। मंत्रिमंंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में 4 पद अभी खाली है।

विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक​​ हैं​​​​​ रावत

श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक चुनावी कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी।

रावत ने कहा था, ‘हर किसी की इच्छा रहती है कि वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ करे लेकिन जितना विकास मैं चाहता था, नहीं करा पाया। अब बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र को प्रदेश की मुख्यधारा तक ले जाना चाहता हूं।’

श्योपुर के एक राजनीतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रामनिवास रावत को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी।

श्योपुर के एक राजनीतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रामनिवास रावत को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी।

कांग्रेस लगा चुकी है सदस्यता खत्म करने की याचिका

कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास विजयपुर विधायक रावत और बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने के लिए पिटीशन लगाई है। शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के दल ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी।

इस पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते अब रावत और सप्रे की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में या तो ये दोनों ही विधायक कांग्रेस विधायक पद से जल्द इस्तीफा देंगे या फिर विधानसभा अध्यक्ष इनकी सदस्यता खत्म करने का फैसला लेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास पिटीशन लगाई है।

कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास पिटीशन लगाई है।

यह खबर भी पढ़ें…

MP में 28 मंत्रियों ने ली शपथ

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें से 18 विधायकों को कैबिनेट और 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here