डेली न्यूज़देश/विदेश

24 घंटों के भीतर 501 लोगों की मौत और 12516 नए मरीज, भयानक हुए कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली / भारत में कोरोना वायरस की वजह हो रही मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। त्यौहार खत्म होते ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार (12 नवंबर) को बीते 24 घटों में कोरोना से 501 मरीजों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 12,516 नए कोविड-19 के केस सामने आए हैं। इसी दौरान एक दिन में 13,155 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस अब 1,37,416 हैं जो कि 267 दिनों में सबसे कम हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है।

एक दिन पहले देश में 24 घंटे के अंदर कुल 31,118 नए मामले सामने आए थे, जबकि 24 घंटे में 482 लोगों की मौत हो गई थी. आज एक दिन पहले की अपेक्षा कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हुई है. देश में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र है. दिल्ली में अब भी नियमित चार से पांच हज़ार मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में 5 लाख 75 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.

सभी कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) का इंतज़ार कर रहे हैं. एक दिन पहले ही स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि ”मैं यह साफ करना चाहता हूं कि सरकार ने कभी पूरे देश को वैक्सीन लगाने की बात नहीं कही है. यह जरूरी है कि ऐसे वैज्ञानिक चीजों के बारे में तथ्यों के आधार पर बात की जाए.” उन्होंने कहा था कि वैक्सीनेशन वैक्सीन कितना प्रभावकारी है, उसपर निर्भर करेगा. हमारा उद्देश्य कोरोना ट्रांसमिशन चेन को तोड़ना है. अगर हम खतरे वाले लोगों को टीका लगाकर कोरोना ट्रांसमिशन रोकने में सफल रहे तो हमें शायद पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं पड़े.

भारत लगातार कोरोना से डट कर लड़ाई लड़ रहा है, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के अंदर कुछ शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर के कहर से देशभर में हाहाकार मचा हुचा है। तेजी से बढ़ते आंकड़ों और मौत के ग्राफ को देखते हुए इस महामारी पर काबू पाने के लिए गुजरात में जहां एक बार फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ा है। वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भी सख्ती बढ़ गई है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!