Happiness among Digambar Jain community in Indore | इंदौर में दिगंबर जैन समाजजन में खुशी: मुनि प्रमाण सागर जी महाराज और मुनि विनम्र सागर जी ससंघ अब इंदौर से ज्यादा दूर नहीं – Indore News

दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन रेवती रेंज के समस्त पदाधिकारी एवं समाजजन में दिगंबर जैन संतों के दर्शन को लेकर समाजजन में बहुत उत्साह था, क्योंकि रविवार को दोनों मुनिराज ससंघ इंदौर के पास लगभग आ ही गए हैं। रविवार सुबह 5 बजे से ही इंदौर के जैन समाजजन संतों के
.
मुनिश्री के पाद प्रक्षालन करते समाजजन।
विनम्र सागर जी ससघ की चातुर्मास स्थापना 28 जुलाई को
दिगंबर जैन समाज दयोदय के प्रचार मंत्री राहुल जैन ने बताया कि मुनि विनम्र सागर जी रविवार को सोनकच्छ जैन मंदिर पहुंचे और मुनि प्रमाण सागर जी ने आष्टा जैन मंदिर में प्रवेश किया। सभी लोग सबसे पहले इंदौर से सोनकच्छ पहुंचे। यहां मुनि विनम्र सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन किया। इंदौर के प्रवेश की चर्चा हुई और 14 जुलाई को इंदौर प्रवेश तय हुआ। मुनि विनम्र सागर जी महाराज ससघ की चातुर्मास स्थापना 28 जुलाई को रहेगी। इसके बाद प्रवचन में सभी लोग शामिल हुए। बाद में समाज के लोग आष्टा की ओर मुनि प्रमाण सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त करने गए और महाराजश्री ने भी जल्द से जल्द इंदौर पहुंचने के बारे में बताया।

प्रवचन सुनते समाजजन।
मुनि प्रमाण सागर जी की चातुर्मास स्थापना 21 जुलाई को
मुनि प्रमाण सागर जी महाराज संसघ की चातुर्मास स्थापना इंदौर में 21 जुलाई को रहेगी । इस अवसर पर समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे और सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से मनोज बकलीवाल, सचिन जैन, उद्योगपति मनीष नायक, विपुल बंज़ल, सतीश डबडेरा, राकेश सिंघई, अखिलेश सोधिया, बल्लू जैन, अविनाश जैन, प्रदीप जैन, आलोक जैन, रितेश जैन, शिरीश अजमेरा, अमित जैन, वीरेंद्र जैन, विशाल सिए, अजीत जैन, डिंपल जैन, मुनि सेवा संघ ऋषभ जैन सौरव जैन, मनीष जैन, हितेश जैन, रितेश जैन, सचिन जैन और समस्त दयोदय के ट्रस्टी व समाज जन विहार में शामिल हुए।
Source link