Power cuts continue in the city | शहर में लगातार बिजली कटौती जारी: गुरू पूर्णिमा उत्सव को लेकर कल धर्मकांटा क्षेत्र में बिजली मेंटेनेंस – Khandwa News

पहले प्री-मानसून और अब गुरू पूर्णिमा उत्सव को एमपीईबी ने मेंटेनेंस कार्य चालू कर दिया है। शहर में रोजाना अलग-अलग इलाकों में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। सोमवार को धर्मकांटा क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य होगा।
.
एमपीईबी के एई (मेंटेनेंस) महेश कुमार सोलंकी के मुताबिक, शहर के 11 केव्ही टाऊन फीडर का मेंटेनेंस होगा। इससे लगे इलाकों में 4 घंटे यानी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सप्लाई प्रभावित रहेंगी।
प्रभावित इलाकों में धर्मकांटा, मलानी कॉम्प्लेक्स, अजंता कृषि यंत्र पंधाना रोड, सलूजा कॉलोनी, मानसिंग मिल चौराहा, मिश्रा कम्पाऊंड, घासपुरा, ऊर्दू स्कूल, बंगलादेश, नई मस्जिद, बुलंद कुआं, रामकृष्ण गंज, कंजर अवार, अनाज मंडी, गंज बाजार, मराठी स्कूल, झमराल मोहल्ला, कहारवाडी, तापडिया गार्डन, टपालचाल, बडा अवार, लोहारी नाका, होटल केसल इन, पुलिस क्वार्टर, खाराकुआं, बुधवारा सहित आस-पास का क्षेत्र रहेगा।
Source link