Home मध्यप्रदेश Digambar Jain Social Parliament officials dedicated coconut | दिगंबर जैन सामाजिक संसद...

Digambar Jain Social Parliament officials dedicated coconut | दिगंबर जैन सामाजिक संसद पदाधिकारियों ने समर्पित किए श्रीफल: मुनि प्रमाण सागर महाराज ससंघ का इंदौर 17 जुलाई को मंगल प्रवेश, चातुर्मास कलश स्थापना 21 जुलाई को – Indore News

35
0

[ad_1]

मुनि प्रमाण सागर महाराज ससंघ का इंदौर में चातुर्मास में होने और तारीख तय होने की जानकारी मिलने पर समाजजन में खुशी की लहर दौड़ गई। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों

.

सामाजिक संसद के पदाधिकारी पूर्व में भी दो बार विदिशा व भोपाल में इंदौर चातुर्मास का निवेदन करने हेतु पहुंचे थे। शुक्रवार को तीसरी बार में प्रयास सफल हुआ इसकी सबको खुशी है। इस बार 51 पदाधिकारी वहां पहुंचे थे। गुणायतन प्रणेता, भावना योग प्रवर्तक, शंका समाधान के जनक, मुनि प्रमाण सागर महाराज का चातुर्मास भी इंदौर में हो इस हेतु पूरा इंदौर जैन समाज प्रयासरत था।

मुनिश्री से आशीर्वाद लेते राजकुमार पाटोदी, सतीश जैन व अन्य समाजजन।

मुनिश्री से आशीर्वाद लेते राजकुमार पाटोदी, सतीश जैन व अन्य समाजजन।

शुक्रवार के शंका समाधान कार्यक्रम में इंदौर के जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, एम.के. जैन, नवीन गोधा, अमित कासलीवाल, विमल अजमेरा, राजेश जैन लॉरेल, हंसमुख गांधी, विपुल बांझल, दिलीप पाटनी, शेखर छाबड़ा आदि ने अपनी अपनी शंकाएं रखी, जिसका समाधान मुनि प्रमाण सागर महाराज ने शीघ्र ही बता दिया। मुनिश्री के संघ में इस समय मुनि निर्वेग सागर एवं मुनि सन्धान सागर महाराज के साथ ही बाल ब्रह्मचारी अभय भैया जी भी मंच पर विराजमान थे। इस अवसर पर बाहुबली पांड्या , मुकेश पाटोदी, डी के जैन (रिटायर्ड डीएसपी), विजय काला, सतीश जैन, रितेश पाटनी, संजय जैन अहिंसा,अजय जैन, भूपेंद्र जैन, विनोद जैन, विजय काला,योगेंद्र काला, नीरज मोदी, नवनीत जैन, अनिल रावत, विशाल जैन, मनमोहन झांझरी, दीपक पाटनी, संजय काका, आदि विशेष रूप से मौजूद थे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here