[ad_1]
जिले के किंदरई थाना अंतर्गत धनवाही के पास शुक्रवार शाम के समय एक हादसा हो गया। जहां सड़क पर पड़े बिजली के तारों में फंसकर एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति बाइक में कहीं जा रहा था जब वह किंदरई थाना के अंतर्गत धनवाही गांव के पास पहुंचा। तो सड़क में गिरा बिजली के तार पर फंसने से बाइक फिसल गई और व्यक्ति संतोष बरकड़े उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी।
जिसके बाद घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां लोगों का आना-जाना अधिक होता है। यदि हादसे के समय अन्य वाहन आते होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि रास्ते में पड़े तार के कारण एक बाइक सवार के घायल होने की जानकारी मिली थी। घायल को प्राथमिकता उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया किया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।


[ad_2]
Source link



