Home मध्यप्रदेश Lord will ride on a 51 feet high hydraulic chariot | 51...

Lord will ride on a 51 feet high hydraulic chariot | 51 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ पर सवार होकर निकलेंगे प्रभु: वृंदावन से आए फूलों और परिधानों से सज रहा रथ, 50 से ज्यादा मंचों से होगी पुष्पवर्षा – Indore News

36
0

[ad_1]

दुनिया के 200 से अधिक देशों में निकलने वाली इस्कॉन की परंपरागत जगन्नाथ रथयात्रा इंदौर में भी रविवार, 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से एयरपोर्ट रोड स्थित श्री श्रीविद्याधाम मंदिर से पूरे लाव-लश्कर के साथ निकलेगी। यात्रा के लिए 51 फीट ऊंचे हाइड्रोलिक रथ की सा

.

इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास प्रभु, रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोयल एवं शैलेंद्र मित्तल ने बताया कि रथायात्रा के पूर्व इस्कॉन के निपानिया स्थित मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के विग्रह तीन विशिष्ट वाहनों से विद्याधाम मंदिर लाकर रथ में विराजित किए जाएंगे। इस अवसर पर राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं शहर के अन्य जन प्रतिनिधि इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शहर के विभिन्न समाजों के अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठजन भी इस यात्रा में शामिल रहेंगे। रथयात्रा के दर्शनार्थियों के लिए रथ पर सूखे मेवों, केले एवं नुक्ती प्रसाद के वितरण की व्यवस्था पूरे समय चलेगी। मार्ग में करीब 50 स्थानों पर स्वागत मंच बनाकर कहीं पुष्प वर्षा, कहीं प्रसाद वितरण और कहीं फलों का वितरण भी किया जाएगा। अनेक व्यापारी संगठन एवं विभिन्न समाजों ने भी अपने स्वागत मंच लगाने का संकल्प व्यक्त किया है।

जगन्नाथ रथयात्रा के लिए वृंदावन से आए फूलों से इस तरह हो रहा रथ का शृंगार।

जगन्नाथ रथयात्रा के लिए वृंदावन से आए फूलों से इस तरह हो रहा रथ का शृंगार।

यात्रा में घोड़े, बग्घी, बैंड-बाजे, कीर्तन एवं गरबा मंडलियों के साथ दो मिनी रथ भी मुख्य रथ के साथ शामिल रहेंगे। इनमें एक रथ में इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद और दूसरे रथ पर गौरनिताय एवं मुख्य रथ पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने पूरे लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री श्रीविद्याधाम मंदिर से शुरू यह रथयात्रा बड़ा गणपति, टोरी कार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान के गुणगान की कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनोहारी आयोजन होगा और राधा-कृष्ण की झांकियां भी सजाई जाएंगी। यह पहला अवसर है जब रथयात्रा एयरपोर्ट रोड स्थित मंदिर से निकाली जा रही है। इसका उद्देश्य यही है कि इस क्षेत्र के लोग भी भगवान जगन्नाथ और अन्य देवताओं के दर्शनों का पुण्य लाभ उठा सकें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here