मध्यप्रदेश

An innocent’s life was in danger due to dog attack – Video | कुत्तो के हमले से मासूम बच्चा अस्पताल में भर्ती-वीडियो: माँ के साथ स्कूल जा रहे दो बच्चे एक्टिवा से गिरे, सिर में टाँके लगे, एक युवक पर भी किया हमला वो भी भर्ती – Ujjain News


उज्जैन में कुत्तो का आतंक इतना बढ़ गया है की अब आते जाते लोगो पर हमला कर रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पहिया वाहन से जा रहे माँ और दो बच्चों के पीछे पड़े कुत्तो के हमला करने के कारण गाडी का बेलेंस बिगड़ गया और पीछे बैठे दोनों बच्चे गिर

.

शुक्रवार सुबह भी नमक मंडी क्षेत्र में असगर अली उम्र 45 वर्ष पर तीन स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया जान बचाकर भागने पर वह सड़क पर गिर पड़े और सर में चोट आई परिजनों ने जेके अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुरुवार सुबह नागरची बाखल में रहने वाली फातेमा दानिश सुबह सात बजे अपने दो बच्चों अब्दलु कादिर दानिश 11 वर्ष और बुरहान दानिश 7 वर्ष को लेकर स्कूल छोडऩे के लिये स्कूटर के पीछे बैठाकर डाबरीपीठा से जा रही थी तभी रास्ते में बैठे स्ट्रीट डॉग स्कूटर के पीछे दौड़कर हमला कर दिया। डॉग से बचने के लिये फातेमा ने अपना वाहन तेज गति से चलाया तो कुत्ते भी पीछे दौड़ने लगे । वहीं स्कूटर का संतुलन बिगडऩे लगा इसी दौरान पीछे बैठे बच्चे चलते स्कूटर से गिरकर घायल हो गये जिनमें से एक बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे लगी हैं।आवाज सुनकर आसपास के रहवासियों ने मदद की। लेकिन फातिमा के बड़े बेटे को सिर में गंभीर चोंट लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फातेमा ने तत्काल परिजनों को इसकी सूचना दी और घायल बच्चों को अस्पताल में उपचार के लिये लेकर पहुंची। पिछले हफ्ते ही महाकाल मंदिर में दिल्ली से आयी महिला श्रद्धालु पर भी कुत्तो ने हमला किया था।

फातिमा ने बताया कि घर के सामने भी स्ट्रीट डॉग का झुण्ड बैठता है, बच्चे घर से बाहर निकलने से डरने लगे है। हमने सीएम हेल्प लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, कई बार नगर निगम की भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!