[ad_1]
जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कुछ इलाकों में 1 इंच से ज्यादा औसत बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार को दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही। वर्षा मापी केंद्र बल्देवगढ़ में 25 मिली मीटर यानी 1 इंच और पलेरा में 30 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही जिले
.
भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षा मापी केंद्र टीकमगढ़ में 9 मिली मीटर, बड़ागांव धसान में 12, बल्देवगढ़ में 25, खरगापुर में 3, जतारा में 6, मोहनगढ़ में 2, लिधौरा में 8 और पलेरा में 30 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।
सबसे ज्यादा बारिश वर्षा मापी केंद्र पलेरा में 30 मिली मीटर यानी 1 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 11.9 मिली मीटर औसत यानी 0.5 इंच औसत बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही जिले में अब तक 204.5 मिमी औसत यानी 801 इंच औसत बारिश हो चुकी है। आज सुबह से चारों ओर काले घने बादल छाए हैं।
पिछले साल से दोगुनी ज्यादा बारिश
जिले में अब तक पिछले साल की तुलना में दोगुनी बारिश हो चुकी है। साल 2023 में 4 जुलाई तक जिले में 106 मिली मीटर औसत यानी 4.2 इंच बारिश दर्ज की गई थी। जबकि इस बार 4 जुलाई तक 8.1 इंच बारिश हो चुकी है। अच्छी बारिश के चलते जिले के ज्यादातर इलाकों में खरीफ फसलों की बोवनी हो चुकी है।


[ad_2]
Source link

