[ad_1]
पेट्रोल पंप पर केबिन में आकर बदमाशों ने ताने हथियार।
भिंड के बरोही थाना अंतर्गत एन एच- 719 पर स्थित सावित्री पेट्रोल पंप पर चार नकाबपोश बदमाश, पेट्रोल पंप संचालक को धमकाने के लिए पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने कट्टा और पिस्तौल से बारी-बारी से फायर भी किया। यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में क
.
बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया के मुताबिक हाइवे पर विरासत होटल के नजदीक स्थित सावित्री पेट्रोल पर शाम करीब सात बजे दो बाइकों पर सवार होकर चार बदमाश आए। इन बदमाशों ने पेट्रोल पंप के के केबिन में जाकर गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान धमकाते हुए अवैध हथियारों को निकाल लिए। इन नकाबपोश बदमाशों में एक के हाथ में कट्टा और दूसरे बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी। बदमाशों ने जब पेट्रोल पंप के मालिक को धमकाना चाहा तो वह भी बदमाशों पर हावी होने लगा।

बदमाशों से उलझा पेट्रोल पंप संचालक।
इस पर बदमाशों ने कट्टे से गोली चला दी जोकि नेकराम नरवरिया के हाथ छूकर निकल गई। इस पर नेकराम नरवरिया आ गया तो दूसरे बदमाश ने भी पिस्टल से फायर ठोका। यहां मौजूद नेकराम का भतीजा पदम नरवरिया भी बदमाशों पर हावी होने लगा। इसके बाद दो चारों ही बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले। फरियादी पदम ने पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। हालांकि इस घटना के दौरान लूट की वारदात होने बच गई।
धमाकने की नीयत से आए थे
पुलिस का मानना है कि यह बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए नहीं आए थे। वह सिर्फ पेट्रोल पंप संचालक को धमकाने की नीयत से आए हुए थे। क्योंकि बदमाशों ने एक भी बार भी नगदी लूटने का प्रयास नहीं किया। बदमाशों ने सीधा पेट्रोल पंप के मालिक को टारगेट बनाया और उनके साथ गाली गलौज कर फायरिंग करके भाग निकले।
पुलिस का यही भी मानना है की लूट की नीयत से आने वाले बदमाश सीधे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाली युवकों के पास पहुंचे जहां उनके पास उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिल जाती।
पुलिस का कहना है कि यह पेट्रोल डालने के लेकर सुबह के समय कुछ लोगों से पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी कैलाश प्रजापति का विवाद हुआ था।
इसके बाद शाम के समय अज्ञात बदमाश नकाबपोश हाल में पहुंचे। बदमाशों का जुड़ाव सुबह के समय होने विवाद से है। इसी ऐंगल पर जांच की जा रही है।

बदमाशों ने बीस मिनट तक किया उत्पात।
पेट्रोल पंप संचालक की हिम्मत से बदमाशों के हौसले हुए पस्त
पेट्रोल पंप संचालक नेक राम नरवरिया और उसका भतीजा पदम हथियारबंद बदमाशों के सामने अड़ गए। इस कारण से बदमाश वारदात करने से पीछे हट गये हालांकि बदमाशों ने गोली चलाई परंतु बदमाशों को डर था कि पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी व ग्राहक आ गये तो पकड़े जाएंगे। यद्यपि कर्मचारी पेट्रोल पंप मालिक का सपोर्ट करते तो आरोपी पकड़े जाते।
[ad_2]
Source link



