[ad_1]
अलीराजपुर जिला आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पिछले एक माह में लगातार यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
.
बुधवार रात 8 बजे के करीब क्षउदयगढ़ बोरी रोड पर मुखबिर सूचना पर ग्राम बोरी में नाका बंदी करके सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक MP 09 CE 2202 को रोका गया। वाहन रोककर चालक का नाम पूछने पर तनवीर पिता अयूब मकरानी निवासी जोबट बताया गया।
तलाशी लेने पर 10 पेटी हाई रेंज स्कॉच मदिरा जिसमे 5 पेटी ब्लैक एंड व्हाइट, 2 पेटी एंटीक्विटी व 3 पेटी सिग्नेचर बरामद की। ड्राइवर से पास परमिट पूछने पर नहीं होना पाया गया। समस्त मदिरा को जांच के बाद व वाहन को कब्जे में लिया गया। ड्राइवर तनवीर पिता अयूब मकरानी को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2) में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी जीएस रावत के नेतृत्व में आबकारी टीम की ओर से जब्त मदिरा का अनुमानित 2 लाख मूल्य है। वाहन की अनुमानित कीमत 3.5 लाख है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गम्भीर सिंह वास्कले, सुश्री जयश्री वर्मा त्रिपाठी, मोहित बिरला,आरक्षक कालूसिंह बघेल, मनीष भयडिया, शंकर लच्छेटा, अमानुल्लाह खान उपस्थित रहे।

[ad_2]
Source link



