[ad_1]
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा 1 जुलाई को संसद में अपने संबोधन के दौरान हिंदू समाज को हिंसक बताने और भगवान भोलेनाथ की तस्वीर को दिखाने से हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोशित है। इसी कड़ी में बुधवार
.
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि उनके द्वारा इस तरह पुनः हिंदू समाज का अपमान किया जाता है तो आगे भी उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं विरोध की इसी कड़ी में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी भारत माता चौराहा पर राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया।
इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ जमाकर नारेबाजी की गई। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आए दिन राहुल गांधी इसी तरह की मर्यादित भाषा हिंदू समाज के लिए प्रयोग करते रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देखकर राहुल गांधी के खिलाफ सा कार्रवाई की मांग की है। पुतला दहन के दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कच्छावा सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।



[ad_2]
Source link



