[ad_1]

मप्र विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश के लिए 3.65067 करोड़ का बजट पेश किया गया है। बजट में कृषि और सड़क निर्माण पर खासा जोर दिया गया है। राजगढ़ जिले को भी इस बजट में 59.42 करोड़ की लागत से 32.5 किलोमीटर दूरी के लिए 6 ग्रामीण सड़कों की सौगात दी गई है।
.
राजगढ़ जिले को मिली 6 सड़कों में राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खुजनेर सिटी पोर्शन की सड़क स्वीकृत की गई है। वहीं, ब्यावरा में गिंदोर हाट बेलास सड़क, जबकि नरसिंहगढ़ में बड़ोदिया तालाब और लखनवास सड़क की सौगात दी गई है।
सारंगपुर क्षेत्र में करीब 20 गांवों को जोड़ने वाली दो अहम सड़कें दी गई हैं। वहीं, खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार एक भी सड़क स्वीकृत नहीं होने से लोगों में निराशा है। कांग्रेस नेत्री और प्रदेश महामंत्री नीलू दुबे ने इसकी भर्तस्ना करते हुए कहा की लोकसभा में सर्वाधिक जीत दिलाने वाली विधानसभा को खाली हाथ छोड़ दिया है।
इन सड़कों की मिली सौगात
गिंदोरहाट-भगोरा-बेलास मार्ग लंबाई 1 किलोमीटर 2 करोड़ 50 लाख, खुजनेर सिटी पोर्शन मार्ग लंबाई 1 किलोमीटर 2 करोड़ 50 लाख, एनएच 52 से बड़ोदिया पहुंच मार्ग लंबाई 4.40 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 67 लाख, पटाड़िया धाकड़ बुढ़नपुर मार्ग लंबाई 15.40 किलोमीटर लागत 30 करोड़ 50 लाख, पाड़ल्या माता से गुलावता मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर लागत 3 करोड़ और नरसिंहगढ़ से लखनवास मार्ग लंबाई 7.70 किलोमीटर लागत 19 करोड़ 25 लाख की स्वीकृति बजट में मिली है।
[ad_2]
Source link



