Home मध्यप्रदेश Indore Sunil Chauhan Murder Case; Harsh Girlfriend |Shubham Nepali | कोर्ट पेशी...

Indore Sunil Chauhan Murder Case; Harsh Girlfriend |Shubham Nepali | कोर्ट पेशी पर नेपाली का मर्डर करने वाला था सुनील: इंदौर जेल में इसी डर से बैरक भी बदलवा ली थी, अब सुनील के मर्डर में युवती की तलाश – Indore News

37
0

[ad_1]

इंदौर के द्वारकापुरी में सुनील चौहान की हत्या के आरोपी हर्ष गोयल को पुलिस ने पकड़ लिया है। अभी उसके दो साथी फरार हैं। इस हत्याकांड में पुलिस को एक युवती की भी तलाश है। बताया जा रहा है कि युवती हर्ष की गर्लफ्रेंड है।

.

द्वारकापुरी टीआई आशीष सप्रे की टीम लगातार हर्ष के दोस्त और युवती की तलाश कर रही है। इधर जानकारी मिली है कि महेश टोपी जेल से छूटने के बाद इलाके में कम आता जाता था। लेकिन सुनील से वह लगातार संपर्क में था।

जानकारी के मुताबिक सुनील खुद पर 6 महीने पहले हुए हमले के बाद से शुभम नेपाली की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। कोर्ट पेशी के दौरान उस पर हमले की योजना भी बनी। लेकिन इसकी जानकारी नेपाली को लगी तो वह अलर्ट हो गया और जेल में बैरक भी बदलवा ली थी। इसके बाद सुनील और महेश टोपी उसके जेल से छूटने का इंतजार करने लगे।

इलाके में पांच लोगों की टीम बेच रही थी गांजा
आरोपियों को जेल भेजने के बाद भी पुलिस इलाके में गांजा और ब्राउन शुगर बेचने पर रोक नहीं लगा पाई थी। बताया जाता है कि लाल बाउंडरी के यहां पांच लोगों की टीम मिलकर नशा बेच रही थी। यहां मोबाइल नंबर और टोकन से अवैध नशा बिक रहा था। पांच लोगों की टीम बनाकर अलग-अलग तरीके से यहां नशे की सप्लाई की जा रही थी।

महिला ने जज के सामने लगाये पुलिस पर आरोप
द्वारकापुरी में दो दिन पहले ही मीना उर्फ नंदा निवासी दिग्विजय नगर मल्टी को द्वारकापुरी पुलिस ने पकड़ा था। उसके पास से 1 किलो 800 ग्राम गांजा मिला था। महिला को कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर नंदा ने द्वारकापुरी पुलिस पर ही नशा बेचने का आरोप लगाया।

कुछ पुलिसकर्मियों के नाम जज के सामने बताए और उनसे लेनदेन की बात की। जज ने वहां डायरी में पुलिसकर्मी का नाम लिखा। इस मामले में थाने पर पुलिसकर्मियों के बीच इस बात की चर्चा होती रही अगले दिन ही रविवार रात नशे के कारोबार से जुड़े सुनील की हत्या हो गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here