[ad_1]
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में शिकायतकर्ता व NSUI नेता रवि परमार ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी कर ली है। परमार ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI जांच कर रहीं हैं लेकिन फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर क
.
रवि परमार ने कहा कि हमने हमारे अधिवक्ता के साथ सुप्रीम कोर्ट के स्टे और कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट का परीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार की हैं। चुंकी, जिन कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगाई थी, उस निरीक्षण रिपोर्ट में भी कई कमियां हैं। उन्हीं कमियों के तथ्यों को हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सामने रख कर जो सीबीआई जांच पर रोक लगाई हैं वो हटाने की मांग करेंगे।
ग्वालियर हाईकोर्ट ने 364 नर्सिंग कॉलेज की जांच के दिए थे आदेश
रवि परमार ने बताया कि अप्रैल 2023 में ग्वालियर हाईकोर्ट ने सीबीआई को 364 नर्सिंग कॉलेज की जांच करने आदेश दिए थे। लेकिन 56 नर्सिंग कॉलेज उसके बाद सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले आएं थे। उसके बाद सीबीआई ने 308 नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रिपोर्ट को 3 कैटेगरी में विभाजित किया था जिसमें 169 सूटेबल , 73 डिफिसेंट , 66 अनसूटेबल थे। लेकिन सीबीआई ने फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की थी जिसका भी खुलासा हो चुका है। उसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने सीबीआई को पुनः जांच करने के आदेश दिए हैं।

दस्तावेज लेकर दिल्ली पहुंचे रवि परमार।
यह भी पढ़ें…
एनएसयूआई भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज लेकर दिल्ली पहुंचा है। यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर संसद में यह मुद्दा उठाने की आग्रह की है। एनएसयूआई नेता रवि परमार नर्सिंग घोटाले से जुड़े दस्तावेज लेकर लेकर दिल्ली में हैं। उन्होंने दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को कांग्रेस सांसदो के माध्यम से लोकसभा में उठाने का आग्रह किया। परमार ने AICC मुख्यालय में पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं से भी मुलाकात की और उन्हें हाई प्रोफाइल नर्सिंग घोटाले से अवगत कराया। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link



