अजब गजब

ओम बिड़ला पर राहुल गांधी ने फिर से किया हमला, बोले- ‘PM मोदी से झुक कर हाथ मिलाया और मुझसे…’

Image Source : PTI
ओम बिड़ला पर राहुल गांधी ने फिर से किया हमला।

नई दिल्ली: लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पर गंभीर लगाया है। राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण के दिन ओम बिड़ला पर पीएम मोदी से झुक कर हाथ मिलाने और उनसे सीधे खड़े होकर हाथ मिलाने की बात कही। हालांकि इस पर ओम बिड़ला ने भी जवाब दिया और बोले कि मुझे मेरी संस्कृति और संस्कार ये कहते हैं कि व्यक्तिगत जीवन में भी, सार्वजनिक जीवन में भी और इस आसन पर भी जो हमसे बड़े हैं उनको झुक कर नमस्कार करो और बराबर वालों से बराबर का व्यवहार करो। 

हाथ मिलाने गया तो एक चीज नोटिस की

दरअसल, राहुल गांधी आज लोकसभा में बोल रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण के दौरान ओम बिड़ला से हाथ मिलाने के दौरान हुई घटना का जिक्र किया। इस पर उन्होंने कहा कि शपथ के बाद ओम बिड़ला ने पीएम मोदी से भी हाथ मिलाया और मुझसे भी हाथ मिलाया, लेकिन मैंने इस दौरान एक चीज नोटिस की। उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जब मुझसे हाथ मिलाया तो वह सीधे खड़े हुए थे। लेकिन जब उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया तो झुक गए। वहीं राहुल गांधी के इस बयान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इसपर आपत्ति भी जताई और बोले के ये आसन के सामने आरोप है। 

लोकसभा स्पीकर ने दिया जवाब

राहुल गांधी के इस बयान के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने इसका जवाब भी दिया। राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए ओम बिड़ला ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री सदन के नेता हैं और मुझे मेरी संस्कृति और संस्कार ये कहते हैं कि व्यक्तिगत जीवन में भी, सार्वजनिक जीवन में भी और इस आसन पर भी जो हमसे बड़े हैं उनको झुक कर नमस्कार करो और बराबर वालों से बराबर का व्यवहार करो। यही मुझे सिखाया गया। इस बात को मैं आसन से कह रहा हूं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपकी बात को मैं स्वीकार करता हूं। लेकिन आपको कहना चाहता हूं कि इस हाउस में स्पीकर से कोई बड़ा नहीं होता है। सभी को इस सदन में स्पीकर के आगे झुकना चाहिए। आप इस हाउस के लीडर हैं, आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 

क्या लोकसभा स्पीकर बंद कर सकते हैं सांसदों का माइक? ओम बिड़ला ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब

आखिर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया, सदन में मच गया हंगामा

Latest India News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!