Home मध्यप्रदेश The weather got cooler due to rain | बारिश से मौसम में...

The weather got cooler due to rain | बारिश से मौसम में आई ठंडक: तापमान 29 डिग्री पर पहुंचा, लोगों को उमस से मिली राहत – Katni News

16
0

[ad_1]

गर्मी से लगातार परेशान हो रहे लोगों के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा। सुबह से रिमझिम बारिश के कारण मौसम में ठंडक आ गई। आसमान में बादल छाए रहने से उमस ने भी लोगों को परेशान नहीं किया। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम

.

शहरी क्षेत्र में जहां रिमझिम बारिश हो रही है तो वहीं ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश हुई है। इससे पहले शनिवार को शहर में तो बारिश नहीं हुई, लेकिन बरही, तेवरी, स्लीमनाबाद क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। किसानों भी अब धान की फसल के लिए खेती की तैयारी शुरु कर देंगे। इससे पहले बारिश नहीं होने से किसान परेशान हो रहे थे।

भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि कटनी में 49.4 मिलीमीटर, तहसील रीठी मे 38.6 मिलीमीटर, तहसील बड़वारा मे 2 मिलीमीटर, तहसील बरही में 41.0 मिमी, विजयराघवगढ़ में 53.5 मिमी, बहोरीबंद मे 27.7 मिमी, स्लीमनाबाद में 65.4 मिली मीटर और ढीमरखेड़ा में 61.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here